ऋषिकेश : ऋषिकेश मेें निम बीच पर गंगा नदी में युवक व युवती डूबकर लापता हो गए। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है।
सोमवार को पुलिस चौकी तपोवन द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि एक युवक व युवती निम बीच पर गंगा नदी में डूब गए है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SI सुरेंद्र सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि युवती नहाते हुए तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगी जिसे बचाने के लिए उसका साथी युवक भी नदी में कूद गया। SDRF टीम द्वारा मौके पर सर्चिंग की जा रही है।