देहरादून : यह रूप एक मां का कतई नहीं हो सकता। जो अपने 08 साल के बेटे को पैरों से दबाकर इस कदर पीट रही है कि जैसे जान लेने पर ही तुली हो। पिटाई से बेहाल बेटा अधमरी हालत में मां से पानी मांग रहा है, लेकिन बेरहम महिला पागलों की भांति उसे पीटे जा रही है। उसका दूसरा बेटा गुमसुम हालत में यह क्रूरता देख रहा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इस हैवानियत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर महिला को हिरासत में लिया है।