पुणे का मामला, एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी का चेहरा, पुलिस कर रही तलाश
पुणे : पुणे में एक 22 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कूरियर कंपनी का डिलीवरी एजेंट बनकर फ्लैट में घुसे व्यक्ति ने दुष्कर्म के बाद सेल्फी क्लिक की और चेतावनी संदेश छोडा कि यदि महिला ने किसी को घटना के बारे में बताया तो उसने तस्वीरें भी ली हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बाद वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि एक सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा कैद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए 10 पुलिस टीमें गठित की हैं।
पुणे के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के अनुसार घटना बुधवार शाम करीब 7.30 बजे महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई। वह व्यक्ति कूरियर डिलीवरी एजेंट बनकर उसके घर आया और अंदर घुस गया। उसने कागज पर हस्ताक्षर के लिए एक पेन मांगा और जैसे ही महिला ने अपनी पीठ उसकी ओर घुमाई, व्यक्ति घर के अंदर आया और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़िता के फोन पर एक सेल्फी भी क्लिक की और उस पर एक संदेश छोड़ा। इसमें उसे चेतावनी दी गई थी कि वह अपराध के बारे में किसी को न बताए क्योंकि उसने उसकी तस्वीरें ली हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करेगा।महिला एक निजी फर्म में काम करती है और घटना के वक्त अपार्टमेंट में अकेली थी। महिला को कुछ भी याद नहीं है। महिला के अनुसार वह बेहाश थी और जब रात करीब 8.30 बजे उसे होश आया तब रिश्तेदारों को सूचना दी। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने उसे बेहोश करने के लिए किसी पदार्थ का इस्तेमाल किया हो। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में से एक में आरोपी का चेहरा कैद हो गया है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।”