न्यूयार्क : अमेरिका की एक रिटायर्ड शिक्षिका ने अगले एक दशक के लिए समुद्र को ही अपना घर बना लिया है। उन्होंने एक क्रूज पर अपने लिए एक घर ले लिया है। कैलीफोर्निया की रहने वाली 77 साल की इस शिक्षिका का नाम है शेरोन लेन। शेरोन का कहना है कि क्रूज पर रहना कैलिफोर्निया के घर में रहने से ज्यादा सस्ता है।
विदेशी भाषा की अध्यापिका रह चुकी शेरोन कहती हैं कि ” यहां रहने पर मुझे वास्तव में कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हर कोई मेरी देखभाल करता, बजाय इसके कि मैं किसी की देखभाल करूँ।” उन्होंने 16 जून को जहाज पर अपनी जगह पक्की की है। शेरोन के अनुसार वह वैंकूवर से अलास्का तक की यात्रा कर चुकी हैं, तथा आने वाले सप्ताहों में जापान और ताइवान की ट्रांसपेसिफिक यात्रा पर जाने की योजना बना रही हैं। इस क्रूज में एक अंदरूनी विला के लिए शुल्क $129,999 या अकेले यात्री के लिए लगभग $2,999 प्रति माह है। यहां मनोरंजन लाउंज, क्लब, एक पुस्तकालय, एक फिटनेस सेंटर और एक स्पा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
(साभार : न्यूयार्क पोस्ट)