न वह यात्री था और न ही एयरपोर्ट स्टाफ, फिर रनवे तक कैसे पहुंचा
रोम : आमतौर पर रन वे पर विमानोंं का फिसलना, इंजन में पक्षियों का फंस जाना अथवा जहाज का दीवार से टकरा जाना, जैसी घटनाएं घटित हो ही जाती हैं। लेकिन मंगलवार को इटली के मिलान शहर स्थित बर्गामो एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति तेजी से रनवे पर विमान की ओर दौडने लगा। विमान उस वक्त उडान भरने की तैयारी कर रहा था और उसमें 154 यात्री सवार थे।इससे उस व्यक्ति की मौत हो गई। हैरत यह है कि न वह कोई यात्री था और न ही एयरपोर्ट अथवा लाजिस्टिक फर्म का स्टाफ। फिर वह रनवे तक कैसे पहुंचा, अफसरों के पास इसका जवाब नहीं है।
घटना मंगलवार सुबह करीब साढेे दस बजे की है। वोलोटिया एयरलाइन का एक विमान ऑस्टुरियस के लिए उडान की तैयारी कर रहा था। जैसे ही विमान ने रनवे पर दौडान शुरू किया, वैसे ही वहां एक व्यक्ति नजर आया जो विमान की ओर भाग रहा था। यह देख अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। हवाई अड्डे की पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह उसे रोकने में असमर्थ थी। हादसे के बाद दाेेेेपहर तक 19 उडानें स्थगित करनी पडीं।