देखें वीडियो : https://youtu.be/ZBQYLUBPR8Y?si=ouoF8Rkw9wPsRjAV
टिहरी (पीबी) : टिहरी जिले के घनसाली इलाके पिलखी नैल के निकट पेड़ गिरने से स्कूल से घर लौट रही दो छात्राओं की मौत हो गयी। इनमें एक छात्रा नौवीं तो दूसरी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। यह हादसा दोपहर लगभग सवा दो बजे हुआ। जानकारी के अनुसार कोटी फेोगुल के घुमेटीधार इंटरकालेज में अध्ययनरत दोनों छात्राएं छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में एक भारी भरकम पेड़ उन पर गिर गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। टिहरी के एसडीएम संदीप कुमार का कहना है कि स्कूल से लौटते समय यह घटना घटी।