देेेेेखें वीडियाे :
हरिद्वार : कांवड मेला शुरू हो चुका है। स्नान के दौरान गंगा घाटों पर हादसे की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए गंगा घाटों पर एसडीआएफ की टीमें तैनात की गई हैं। शनिवार को दो अलग अलग स्थानों पर टीम ने गंगा के तेज बहाव के चपेट में आए तीन कांवडियों को सुरक्षित बचा लिया।
पहली घटना प्रेम नगर घाट की है। यहां पर गंगा स्नान कर रहा आदर्श (16 वर्ष), पुत्र प्रमोद, निवासी उत्तर प्रदेश अचानक गंगा के तेज बहाव में बह गया। घाट पर तैनात SDRF टीम ने बिना समय गंवाए तत्काल रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं दूसरी घटना में कांगड़ा घाट पर SDRF टीम ने दो कांवडियों को डूबने से बचाया। पहले रिंकू (32 वर्ष), निवासी करनाल, हरियाणा तेज बहाव में फंस गया था, वहीं दूसरा युवक लोकेंद्र (23 वर्ष), पुत्र सर्वेश, निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश भी गहरे पानी में बहने लगा।
दोनों को SDRF के सतर्क जवानों दोनों को सकुशल बाहर निकाला ।