उत्तरकाशी : नैटवाड मोरी परियोजना के बैराज में एकत्र मलबे की सफाई के लिए आज बैराज के गेट खोले जाने हैं। ऐसे में टोंस नदी का जलस्तर में असमान्य रूप से बढ सकता है। बैराज ने चेतावनी जारी की है कि टोेंस के आसपास जाने से परहेज करें।
बैराज के इंजार्च कुलदीप लखेड़ा की ओर से कहा गया है कि सुबह दस बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक सफाई प्रक्रिया चलेगीी। सफाई प्रक्रिया के दौरान बैराज के गेट खोलकर जल स्तर को नीचे किया जाएगा, और इस दौरान लगभग 250 क्यूमेक्स पानी Tons River (टॉन्स नदी) में छोड़ा जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप नदी के निचले हिस्से में जल प्रवाह तेज हो सकता है तथा जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।