आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस को मिली कामयाबी, पुलिस टीम को 20 हजार का नकद पुरस्कार
पिथौरागढ़ : नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर के पास शनिवार तड़के चम्पावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने दस करोड़ से अधिक कीमत की ड्रग्स( 5 किलो से अधिक) के साथ एक महिला को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार महिला का पति भी नशे के कारोबार में लिप्त है और मुंबई में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। .आई जी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद चम्पावत एवं पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध एक प्रभावशाली एवं संगठित कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस टीम को बीस हजार रुपये का नगद पुरुस्कार दिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के ठाणे, मुंबई पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही के आलोक में आई.जी श्रीमती अग्रवाल द्वारा नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को नशे के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। आई जी खुद कार्यवाही की लगातार समीक्षा कर रही थीं।
पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के नेतृत्व में दोनों जनपदों की संयुक्त टीमों द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सूचना संकलन ,सर्विलांस निगरानी, प्रभावी व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही थी तथा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा था।
शनिवार को सुश्री वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के पर्यवेक्षण, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने सुबह 5:45 बजे नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना-बनबसा, जनपद-चम्पावत उम्र- 22 वर्ष को काला पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागते देखा। संदेह होने पर पुलिस ने महिला को रोका गया तथा बैग की तलाशी ली तो उसमें 5 किलो 688 ग्राम MDMA (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स जिसे MD नाम से भी जाना जाता है बरामद कर गिरफ़्तार किया गया । महिला के विरुद्ध थाना बनबसा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में गिरफ़्तार महिला ने स्वीकार किया कि बैग में एमडीएमए ड्रग्स मिथाइलीनडिऑक्सीमेथाम्फेटामाइन है जो उसके पति राहुल कुमार व उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा 27 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लाकर दिया गया। महिला को पति वर्तमान में ठाणे मुम्बई में पंजीकृत एक अभियोग में वांछित चल रहा है। वर्तमान में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर आज ड्रग्स भरा बैग शारदा नहर में फेंकने जा रही थी।
.एमडीएमए ड्रग्स के बारे में जानकारी:
पहचान एवं प्रभाव: एमडीएमए (जिसे “मौली” या “एक्स्टसी” भी कहा जाता है) एक सिंथेटिक ड्रग है, जिसका प्रभाव मेथाम्फेटामाइन जैसे उत्तेजक पदार्थों के समान होता है। यह पश्चिमी देशों में युवाओं के बीच लोकप्रिय है और भारत में क्लब कल्चर में एलीट वर्ग द्वारा इसका उपयोग बढ़ रहा है ।