फेमस होने और पैसे कमाने के शौक में उठाया कदम, साथी कैमरामैन भी गिरफ्तार
संभल (पीबी) : युवाओं पर सोशल मीडिया से कमाई का जुनूून इस कदर हावी है कि वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। संभल की तीन लडकियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ऐसे ही दुरुपयोग किया। अपने एक साथी जाेे कैमरामैन था, के साथ मिलकर ये सभी गालियां रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया के इस दौर में रील्स के जरिये इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाने की दीवानगी हर उम्र के लोगों पर छाई हुई है। कोई ट्रैवलिंग की रील्स बनाकर अपलोड कर रहा है तो कोई खाने-पीने की। किसी के ऊपर स्टंटबाजी करते हुए रील्स बनाने का शौक चढ़ा है, तो कोई अपनी कॉमेडी को ही रील्स में बदल रहा है, लेकिन यूपी के संभल की इन लड़कियों ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए रील्स को जो भद्दा रूप दिया उसने अभिव्यक्ति की आजादी के साथ सामाजिक मर्यादाओं को भी तार-तार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने के आरोप में इन तीन लड़कियों समेत इनके वीडियो शूट करने वाले कैमरामैन को भी गिरफ्त में ले लिया। हालांकि गलती मानने के बाद इन्हें अदालत ने जमानत दे दी है। गौरतलब है कि पुलिस ने धारा (296) b और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इन धाराओं में 3 साल की सजा का प्रावधान है । इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर लगाम लगाने की बहस को भी छेड़ दिया है।