Pauri Uttarakhand landslide disaster :Pauri Landslide: Two Women Dead, Five Workers Missing in Uttarakhand Disaster
Pauri Uttarakhand landslide disaster : पौड़ी, 6 अगस्त 2025 : उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरकाशी के धराली में हुई तबाही के बाद पौडी जिले के पाबौ विकास खंड में तेेजबारिश के दौरान हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से एक गांव में दो महिलाओं की मौत हो गई। वही कई मवेशियों के मरने के भी समाचार हैं। दूसरी ओर थैलीसैंण ब्लाक के एक गांव के पास गदेरे में आए उफान से टेंट में रह रहे मजदूर बह गए। इनमें से पांच लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो घायल हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू आपरेशन चलाया।
घटना बुधवार की है। बताया जा रहा है कि पाबौ ब्लाक के बुरांसी गांव में मूसलाधार बारिश के बीच पास की पहाडी पर हुए जबरदस्त भूस्खलन का मलबा घरों में घुस गया। मलबे में दबने से आशा देवी और बिमला देवी की मौत हो गई। इसके अलावा थलीसैंण ब्लॉक के बांकुड़ा गांव में सुबह करीब एकाएक गदेरे में उफान आ गया। इससे टेट में रह रहे पांच नेपाली श्रमिक बह गए, जबकि दो को बचा लिया गया।
पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बुरांसी गांव में घटनास्थल का निरीक्षण किया और आपदा प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।