Dehradun SIT Unearths International Conversion Syndicate, Six Arrested
Dehradun conversion syndicate : वर्तमान में सेंट्रल जेल रांची में है अयान, एक अन्य आरोपी सुलेमान दुबई में
सुलेमान के विरूद्ध लुक आउट नोटिस के लिए गृह मंत्रालय से किया गया पत्राचार
Dehradun conversion syndicate : देहरादून, 12 अगस्त 2025 – देहरादून में धर्मांतरण के दो अलग-अलग मामलों की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) ने एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। एसएसपी देहरादून द्वारा गठित एसआईटी ने इन मामलों में संगठित अपराध और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं को बढ़ाते हुए आगरा में गिरफ्तार किए गए 6 अभियुक्तों के खिलाफ वारंट-बी जारी किए हैं।
एसआईटी ने दोनों पीड़ित महिलाओं और गवाहों के बयान दर्ज करने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए। जांच में पीड़ितों ने आगरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अब्दुल रहमान, एस.बी. कृष्णा, अब्दुर्रहमान, अबु तालिब, अब्दुल रहीम और अब्दुल्ला की शिनाख्त की। इन सभी पर संगठित होकर धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसाने का आरोप है। एसआईटी इन सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।
जांच के दौरान रानीपोखरी की पीड़िता ने अयान जावेद नाम के एक अन्य व्यक्ति का नाम लिया, जिसने उसे मोबाइल और सिम कार्ड देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम झारखंड भेजी गई। वहां खुलासा हुआ कि अयान जावेद और उसकी पत्नी शबनम परवीन HUT (हिज्ब-उत-तहरीर) नामक आतंकी संगठन से जुड़े हैं। झारखंड एटीएस ने उन्हें आतंकी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वे फिलहाल रांची जेल में बंद हैं, जहां से वे सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गुमराह कर रहे थे।
इसके अलावा, प्रेम नगर में दर्ज दूसरे मामले के नामजद अभियुक्त सुलेमान के बारे में पता चला कि वह मूल रूप से देहरादून का है, लेकिन वर्तमान में दुबई में रहता है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र लिखा है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि धर्मांतरण का यह सिंडिकेट सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय था।