Harish Rawat Reacts to CBI Notice with Wit, Links It to Upcoming Elections in Uttarakhand
देहरादून. 21 सितंबर 2025 : उत्तराखंड की सियासत के चाणक्य समझे जाने वाले हरीश रावत एक बार फिर अपने चुटीले अंदाज में राजनीतिक तीर चला गए हैं। अरसे बाद जब सीबीआई ने उन्हें नोटिस भेजा तो हरीश रावत ने न तो हैरानी जताई और न ही शिकायत, बल्कि अपने ही अंदाज़ में कहा,लगता है चुनाव आने वाले हैं I
रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “आज लंबे दिनों के बाद फिर #CBI के दोस्तों को मेरी याद आई है। इससे यह लगता है कि अब फिर विधानसभा के चुनाव आने जा रहे हैं…”। उन्होंने सीधे-सीधे इशारा किया कि जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, CBI को भी उन्हें याद करने की मजबूरी हो जाती है। रावत ने आरोप लगाया कि CBI का उपयोग राजनीतिक हथियार की तरह किया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी जोड़ा कि वह तो खुद कह रहे हैं कि अब पीछे हटना चाहिए, और नए चेहरों को आगे लाना चाहिए। मगर “भारत सरकार में बैठे लोग” अभी भी उन्हें चुनाव परिणामों को प्रभावित करने लायक मानते हैं। अपने चिर-परिचित अंदाज में तंज कसते हुए रावत ने लिखा, “with thanks” मैं इस नोटिस को ग्रहण कर रहा हूं।
हालांकि उन्होंने विनम्रता से अनुरोध किया है कि चूंकि वे सितंबर तक यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए CBI उन्हें अक्टूबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में बुला ले — और वह खुशी-खुशी दिल्ली पहुंच जाएंगे।