SGRRU Sports Fest 2025: Paras and Prachi Shine, Nursing and Pharmacy Teams Lift Trophies
देहरादून, 17 अक्टूबर 2025 : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के वार्षिक खेलोत्सव-2025 के पांचवें दिन खेल मैदान प्रतिभा, जोश और उत्साह का केंद्र बन गया। दर्शकों के जयघोष और खिलाड़ियों के जज्बे ने पूरे परिसर का माहौल ऊर्जा से भर दिया। हर प्रतियोगी ने ‘हर कदम जीत की ओर’ का संदेश अपने प्रदर्शन से दिया।
200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से पारस रावत ने और बालिका वर्ग से स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज की प्राची ने फिनिश लाइन पार करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों ने अपनी गति और संकल्प से यह साबित किया कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते। इसी क्रम में 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में महेंद्र और बालिका वर्ग में खुशी चौहान ने जीत दर्ज की। 800 मीटर में स्कूल ऑफ योगिक साइंस एंड नैचुरोपैथी के नवीन और स्कूल ऑफ नर्सिंग की सुहानी ने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।
100 मीटर हर्डल रेस में आर्यन नेगी और प्राची ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। वहीं, क्रिकेट के फाइनल में स्कूल ऑफ योगिक साइंस एंड नैचुरोपैथी ने स्कूल ऑफ फार्मेसी को हराकर खिताब अपने नाम किया। खो-खो (बालिका वर्ग) में स्कूल ऑफ नर्सिंग ने स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज को रोमांचक मुकाबले में मात देकर ट्रॉफी जीती।
कबड्डी (बालक वर्ग) में स्कूल ऑफ फार्मेसी ने स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को हराकर विजेता ट्रॉफी उठाई।
खेलोत्सव ने यह संदेश दिया कि असली जीत आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर प्रयास में छिपी है—और एसजीआरआरयू के युवा खिलाड़ियों ने यह बात अपने प्रदर्शन से साकार कर दिखाया।