CM Dhami Announces ₹5 Lakh Housing Aid for Martyrs’ Widows at Ex-Servicemen Conference in Haldwani
शहीदों की नारियों को आवास के लिए अब मिलेंगे पाँच लाख : धामी
हल्द्वानी, 7 नवंबर 2025 : राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर गुरुवार को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज प्रांगण में आयोजित भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद सैनिकों की नारियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि आवासीय भवन निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को दो लाख रुपये से बढ़ाकर पाँच लाख रुपये किया जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की वीर भूमि हमेशा से बलिदान, समर्पण और देशभक्ति की पहचान रही है। “हमारे राज्य का लगभग हर परिवार सेना से जुड़ा है। राष्ट्र सेवा की यह परंपरा हमारी असली शक्ति है,” उन्होंने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों पर पुष्पवर्षा करते हुए कहा।
सम्मेलन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियाँ और उनके परिजन शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्गठन और सुदृढ़ीकरण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि हर सैनिक परिवार तक योजनाओं का लाभ सहजता से पहुँच सके।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों एवं आवासीय भवनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। हल्द्वानी में सैनिकों के 150 बच्चों के लिए आधुनिक छात्रावास भी बनाया जाएगा, जिससे उन्हें सुरक्षित सुविधा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल मिल सके।
कार्यक्रम में नैनीताल जिले की 31 और उधमसिंह नगर जिले की 13 वीर नारियों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वीर नारियों का सम्मान करना पूरे राज्य का सम्मान है। उन्होंने बताया कि सैन्य धाम का लोकार्पण जल्द होगा और अब तक 22 हजार से अधिक सैनिकों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में प्रस्तावित छात्रावास के लिए 6.4 हेक्टेयर भूमि का चयन हो चुका है।
