Lakshya Sen Wins Australian Open: Dominates Final to Claim First World Tour Title of the Year
देहरादून, 24 नवंबर 2025 : उत्तराखंड के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाते हुए आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। सिडनी में 18 से 23 नवंबर तक आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में लक्ष्य ने जापान के युशी तानाका को सीधे सेटों में 21-15, 21-11 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीता।
लक्ष्य सेन का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ताइवान के चाई यू जेन को कड़े मुकाबले में 17-21, 21-13, 21-13 से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी आयुश शेट्टी को 23-21, 21-11 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में लक्ष्य का सामना विश्व नंबर दो ताइवान के ताउ टेन चैन से हुआ। कड़े संघर्ष वाले इस मुकाबले में लक्ष्य ने 21-17, 24-22, 21-16 की जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर अपने इरादे साफ कर दिए थे।
इस जीत के साथ लक्ष्य सेन ने इस वर्ष का अपना पहला वर्ल्ड टूर खिताब हासिल किया। चोट के कारण साल की शुरुआत में लय से बाहर रहे लक्ष्य अब शानदार वापसी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने जापान ओपन में कांस्य पदक जीता था, जबकि इससे पहले डेनमार्क ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।
लक्ष्य की इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है। देवभूमि के इस युवा खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर साबित किया है कि वह विश्व बैडमिंटन में भारत की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं।
