Rain Continues Overnight, Snowfall in Auli, Chopta, Almora & Ranikhet | Uttarakhand Weather
देहरादून, 28 जनवरी 2026। मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का दौर रातभर जारी रहा, जिससे उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। औली, चोपता, अल्मोड़ा, रानीखेत सहित ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। पूरे प्रदेश में शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है और तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम में आए इस बदलाव से केदारनाथ धाम, मुनस्यारी और धारचूला जैसे क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। पहाड़ों पर बर्फबारी से जहां ठंड चरम पर है, वहीं पर्यटन स्थलों पर मौसम का रोमांच भी बढ़ गया है। दूसरी ओर देहरादून समेत मैदानी इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है।
नैनीताल में सुबह धूप खिली रही, लेकिन दोपहर होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली। आसमान में घने बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। यदि मौसम ऐसा ही बना रहा तो रात में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश और बर्फबारी का असर बाजारों पर भी पड़ा है, जहां सन्नाटा पसरा रहा। वहीं किसानों के लिए यह मौसम राहत लेकर आया है। गेहूं, जौ, सरसों और साग-सब्जियों की फसलों को इस बारिश से संजीवनी मिली है। लंबे समय से सूखे और धूल भरे मौसम से परेशान काश्तकारों ने राहत की सांस ली है।
