Wildlife smuggler arrested in Haridwar, STF seizes 2.4 kg elephant tusk
हरिद्वार, 5 नवंबर 2025 : वन्यजीव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हरिद्वार एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने बुग्गावाला क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 इंच लंबा और करीब 2.4 किलोग्राम वजनी हाथी का दांत बरामद किया है।
यह कार्रवाई वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) दिल्ली से प्राप्त इनपुट के आधार पर की गई।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुलाम हसन उर्फ शमशेर (35 वर्ष), निवासी ग्राम दौलतपुर हजरतपुर, बुग्गावाला के रूप में हुई है।
भुल्लर ने बताया कि बरामद दांत वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में शामिल है, जिसके तहत हाथी के दांत का शिकार या व्यापार करना गंभीर अपराध है। आरोपी के खिलाफ थाना बुग्गावाला में वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और एसटीएफ अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी में और कौन लोग शामिल हैं।
एसटीएफ के मुताबिक, वन्यजीव अंगों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए प्रदेशभर में अभियान तेज किया गया I
