रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हेली सेवाओं के लिए इस बार की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट से आज से प्रारम्भ हो गयी है। तीर्थयात्री बुकिंग कर सकती है। हेली सर्विस जनपद के गुप्तकाशी, फाटा, व सेरसी के करीब 09 हेलीपैडों से संचालित होगी।
रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने बतााया कि किसी भी प्रकार के वाहनों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक शटल सेवा का प्रयोग करना होगा। इस सेवा हेतु स्थानीय स्तर पर वाहन लगे होते हैं। शटल सेवा के गौरीकुंड पहुंचने के बाद आगे जाने के लिए या तो पैदल चलकर या घोड़े खच्चर या डण्डी कण्डी के माध्यम से जा सकते हैं। केदारनाथ धाम में मौसम चुनौतीपूर्ण रहता है, यहां पर काफी ठण्ड व मौसम खराब रहने की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे में यहां पर आने से पहले अपने साथ गर्म कपड़े, बदलते मौसम के दृष्टिगत बरसाती, छाते इत्यादि होने आवश्यक है।
केदारनाथ धाम की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए चारधाम यात्रा हरिद्वार या ऋषिकेश से प्रारम्भ होती है। ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक की दूरी तकरीबन 140-150 किमी के आसपास है। रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक की दूरी करीब 70 किमी0 है। आने वाले श्रद्धालुओ के लिए सीतापुर व सोनप्रयाग में भुगतान के आधार पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
पुलिस प्रशासन इस बार की यात्रा के लिए पहले से ही तैयार है। रुद्रप्रयाग पुलिस के 05 पुलिस थाने, 09 पुलिस चौकियां, 03 अस्थायी पुलिस चौकियां यात्रा मार्ग पर संचालित होंगी। यात्रियों की मदद हेतु पर्यटन पुलिस की भी तैनाती की गयी है। किसी भी आपात स्थिति व आपदा की स्थिति में रेस्क्यू टीमें, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, फायर सर्विस, आपदा प्रबन्धन की टीमें भी तैयार रहेंगी। सभी पुलिस चौकियां एक दूसरे से वायरलेस सेट के माध्यम से जुड़े रहते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए डायल 112 या पुलिस नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग के नम्बर 7579257572 पर कॉल कर सकते हैं। गत वर्ष के यात्राकाल में हैली सेवाओं व होटल बुकिंग के नाम पर ठगी के प्रकरण प्रकाश में आये थे, ऐसे में सभी को अवगत कराया जाता है कि वे उनके साथ होने वाली किसी भी प्रकार की ठगी से सावधान रहें व ठगी हो जाने के सम्बन्ध में तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में सम्पर्क करें, या साइबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल करें।