उत्तरकाशी: चारधाम आलवेदर रोड निर्माण के दौरान हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू बैंड के पास इन दिनों पहाड़ी काटकर सड़क चौड़ी करने काम चल रहा है। इसी दौरान पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा गिरने से वहां मौजूद तीन व्यक्ति चपेट में आ गए।
उन्हें चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकंदर (28) निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई। वह यहां साइड इंचार्ज के रूप में काम कर रहा था। घायलों में ठेकेदार संजय चौधरी निवासी हापुड़ उप्र और उत्तरकाशी निवासी डंपर चालक महेश नेगी का उपचार चल रहा है।