पिथौरागढ़ : जनपद में धारचूला से आगे आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के चलते भू-स्खलन के कारण यात्रा मार्ग बाधित होने से प्रभावित हो रही आदि कैलाश को सुचारू बनाये रखने के उदेश्य से जिलाधिकारी रीना जोशी ने सड़क निर्माण कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था बीआरओ के अधिकारियों सहित कुमाऊँ मंडल विकास निगम, उप जिलाधिकारी धारचूला व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में एक आवश्यक बैठक ली।
बैठक में जिलाधिकारी ने आदि कैलाश यात्रा को सुचारू बनाये रखने के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सप्ताह में लगातार 3 दिन आदि कैलाश यात्रा जारी रखी जायेगी, जबकि सप्ताह में लगातार 4 दिन बीआरओ द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जायेगा।
सड़क निर्माण के लिए सप्ताह के निर्धारित 4 दिनों में आदि कैलाश यात्रा नहीं चलेगी जबकि आदि कैलाश यात्रा के लिए सप्ताह में निर्धारित 3 दिनों में बीआरओ द्वारा कुछ सड़क निर्माण कार्य जारी रखा जायेगा। लेकिन यात्रा के लिए निर्धारित 3 दिनों में सड़क मार्ग को सुचारू भी रखा जायेगा ताकि आदि कैलाश यात्रा बाधित न होने पाये। जिलाधिकारी ने बैठक में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े कमांडर बीआरओ हरीश कोटनाला को निर्देश दिए कि वे अगले 3 दिन के भीतर बीआरओ के उच्च अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर लें कि वे सप्ताह में लगातार 4 दिन सड़क निर्माण कार्य करेगें जबकि आदि कैलाश यात्रा को देखते हुए सप्ताह में 3 दिन कार्य की गति को धीमा करते हुए सड़क मार्ग को आदि कैलाश यात्रा हेतु सुचारु रखेंगें। जिलाधिकारी ने कहा कि आदि कैलाश यात्रा चार धाम यात्रा के समान ही महत्वपूर्ण यात्रा है। सड़क मार्ग बन्द होने के कारण यात्रियों का आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए बगैर ही लौट जाना उचित नहीं है, लिहाजा बीआरओ द्वारा आदि कैलाश यात्रा सुचारू बनाये रखने में जिला प्रशासन को समुचित सहयोग प्रदान किया जाय।
वही बैठक में जिलाधिकारी ने प्रबंधक कुमाऊँ मंडल विकास निगम को निर्देश दिये कि इस बात का विशेष ध्यान रहे कि आदि कैलाश यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पढ़े। यात्रियों के साथ जाने वाले गाइड को प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार का आवश्यक ज्ञान अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यात्रा मार्ग में निर्धारित स्थानों पर यात्रियों की सभी आवश्यक स्वास्थ्य जांचों की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने गूंजी में एंबुलेंस तैनात करने के लिए एक एंबुलेंस हायर किए जाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। वहीं जिलाधिकारी ने आईटीबीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा भी गूंजी में एक चिकित्सक तैनात रखा जाय।
बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, प्रबंधक कुमाऊँ मंडल विकास निगम दिनेश गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस हयांकी सहित पर्यटन, एसएसबी, आईटीबीपी के अधिकारी उपस्थित थे.