गोपेश्वर : उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को करंट की चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की मजिस्टृेटी जांच के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भी किसी भी वक्त मौके पर जा सकते हैं।
घटना सुबह की है। चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैल गया। इससे वहां पर काम कर रहे 24 लोग उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान 11 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि अन्य करंट से झुलस गए। चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि करंट कैसे फैला यह जांच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से यह हादसा हुआ है।