ऋषिकेश : ऋषिकेश में बरसाती नाले की चपेट में आकर एक युवक बह गया। तेज बारिश के चलते नाले में उफान आ गया था। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद कर लिया।
घटना सोमवार देर रात की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ब्लू हेवन किचन में काम कर रहा था। इसी दौरान पास में बह रहे नाले में उफान आ गया। उफान में युवक भी बह गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च आपरेशन शुरू किया। आज प्रातः SDRF टीम को युवक का शव मिला।
मृतक का विवरण:- गौतम पुत्र श्री बलबीर सिंह, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी- ग्राम बदल, शिवपुरी, नरेंद्रनगर