रुद्रप्रयाग : मलबा आने से केदारनाथ हाईवे बेद हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि तरसाली में भारी चट्टान आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन के लिए बंद हो गया है। सूचना है कि मलबे में एक वाहन के चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। उक्त स्थान में आए मलवे को हटाने तथा मार्ग खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जिले में ही फ्राग प्वाइंट के पास एक वाहन खाई में जा गिराा। SDRF टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार दो लोगों को खाई से निकाल अस्पताल पहुंचाया। दोनों व्यक्ति,बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।