देहरादूनः उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर एक वाहन नदी में जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। वाहन के गिरने के साथ ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ को इस बारे में बताया। पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई।