देहरादून: फिल्म जवान की सफलता पर आयोजित एक कार्यक्रम मेंं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। वजह है उनका शाहरूख के गालों पर किया गया किस। इस तस्वीर पर दीपिका के पति और अभिनेता रणबीर सिंह ने कमेंट किया है कि“इश्क में दिल बना हैं, इश्क में दिल फना हैं”।
दीपिका फिल्म के सक्सेस इवेंट के दौरान शाहरुख संग डांस करते हुए भी दिखीी। शाहरुख के गालों पर किस करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद हर तरफ इसीकी चर्चा हैं।