रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों ने अनशन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि वर्ष 2013 से भूमिधर अधिकार देने तथा आपदा के बाद सुरक्षित बचे भवनों को न तोड़ेे जाएं।
पहले दिन संदीप सेमवाल व कमल तिवारी अनशन पर बैठे। इससे पहले तीर्थ पुरोहितों ने शनिवार सुबह से रविवार सुबह तक 24 घंटे केदारघाटी में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की बंदी कराई थी।