रूडकी : कलियर शरीफ में इन दिनों उर्स की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में रेलवेे भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। मेला 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा। तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेेलवे 14 एक्सप्रैस गाडियों के स्टापेज बढाने जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रुड़की में अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे। पाकिस्तान से भी बडी संख्या में साबिर पाक की जियारत के लिए बडी संख्या में यात्री यहां पहुचते हैं। उनके लिए अलग कोच की व्यवस्था की जाती है।
इनमें अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस, गुरुमुखी एक्सप्रेस, सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस, जय नगर जननायक एक्सप्रेस, अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकता दुर्गियाना एक्सप्रेस, सियालदाह अकाल तख्त एक्सप्रेस, सहरसा एक्सप्रेस शामिल है।