नई दिल्ली: पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे विभिन्न राज्यों से जुटे हजारों कर्मचारियों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शक्ति का प्रदर्शन किया। रामलीला मैदान में की कर्मचारियों का हुजूम उमड पडा। उन्होंने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव में इस मांग का समर्थन करने वाले दल को ही वोट देंगे।
प्रदर्शन में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व हरियाणा समेत अन्य विभिन्न राज्यों के कर्मचारी शामिल थे। आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर नई पेंशन योजना के लिए मजबूर किया गया है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आए विजय कुमार ने नई पेंशन योजना के कारण कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। मेरठ से आए विनय कुमार ने कहा कि ज्वाइंट फोरम फार रिस्टोरेशन आफ ओल्ड पेंशन स्कीम (जेएफआरओपीएस), नेशनल ज्वाइंट काउंसिल आफ एक्शन (एनजेसीए) तथा शिक्षक, कर्मचारी कल्याण संगठन के बैनर तले हम पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग के लिए एकजुट हुए हैं। कांग्रेस नेता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी प्रदर्शन में शामिल होकर अपना समर्थन दिया।