देहरादून : लगभग 19 करोड़ के घोटाले में राजस्थान से पहली गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपी पर पूरे भारत में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 33 शिकायतें दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना में शिकायतें सामने आईं हैं। इंस्टाग्राम पर विभिन्न कम्पनियों को रेटिंग करने के टास्क कर पैसे कमाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य है आरोपी।
वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों के कर्मचारी / अधिकारी बताते हुये टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर विभिन्न कम्पनियों के लिंक भेजकर रेटिंग करने के टास्क कर घर बैठे लाभ कमाने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें देहरादून निवासी शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से सम्पर्क कर पार्ट टाईम जॉब कर लाभ कमाने की बात कहना जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो0नं0 998705391 से वादी से सम्पर्क कर स्वंय को “I GLOBAL KPO COMPANY” से बताकर ऑनलाईन जॉब कर लाभ कमाने की बात कहते हुए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर लगातार भिन्न भिन्न कम्पनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि सम्बन्धी टास्क देकर लाभ कमाने के नाम पर भिन्न-भिन्न तिथियों में भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से कुल 14,00,000/- रुपये धोखाधड़ी करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 19/23 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल के सुपुर्द की गयी।
अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा घटना में तकनीकी विश्लेषण से प्रकाश में आये अभियुक्त रितीक सेन पुत्र मुकेश सेन निवासी निकट पटवार भवन, मुकुन्दपुरा रोड, जयसिंहपुरा, भानकरोटा, जयपुर, राजस्थान को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया ।
अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी वैब साईट तैयार कर स्वंय को “I GLOBAL KPO COMPANY” के कर्मचारी / अधिकारी बताते हुये ऑनलाईन जॉब कर लाभ कमाने की बात कहते हुए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर भिन्न भिन्न कम्पनियों के नाम के लिंक भेजकर रेटिंग करने आदि सम्बन्धी टास्क देकर लाभ कमाने के नाम पर धोखाधडी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगण द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है । अभियुक्त द्वारा विभिन्न मोबाईल हैण्डसेट, सिम कार्ड व फर्जी बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है। कुछ पीडितों से एक मोबाईल फोन, सिम कार्ड व बैंक खाते का प्रयोग कर धोखाधड़ी करने के बाद इनके द्वारा नये सिम, मोबाईल हैण्डसैट व बैंक खातों का प्रयोग किया जाता है।
सभी वित्तीय पहलुओं की विस्तृत जांच करने पर, यह पाया गया कि पूरे भारत में कुल 19 करोड़ रुपये की विवादित राशि एकत्र की गई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूरे भारत में 33 साइबर शिकायतें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- रितीक सेन पुत्र मुकेश सेन निवासी निकट पटवार भवन, मुकुन्दपुरा रोड, जयसिंहपुरा, भानकरोटा, जयपुर, राजस्थान – उम्र 23 वर्ष
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जनता से अपील की है कि ऑनलाईन जॉब हेतु किसी भी फर्जी वेबसाईट, मोबाईल नम्बर, लिंक आदि का प्रयोग ना करें। किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब हेतु आवेदन करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें । इसके अतिरिक्त गिरफ्तारी के साथ-साथ साईबर पुलिस द्वारा जन जागरुकता हेतु अभियान के अन्तर्गत हैलीसेवा वीडियो साइबर पेज पर प्रेषित किया गया है।
आपराधिक इतिहास
NCRP Acknowledgement No State
21110230018693 GUJARAT
21608230030247 KARNATAKA
21908230072052 MAHARASHTRA
22908230048368 TAMIL NADU
23108230068512 UTTAR PRADESH
23108230068615 UTTAR PRADESH
23108230068615 UTTAR PRADESH
23208230026481 WEST BENGAL
30208230009225 ANDHRA PRADESH
30208230009265 ANDHRA PRADESH
30208230009265 ANDHRA PRADESH
30808230029193 DELHI
30808230029265 DELHI
30808230029667 DELHI
31108230102595 GUJARAT
31508230010019 KERALA
31608230026208 KARNATAKA
31608230026620 KARNATAKA
31608230027677 KARNATAKA
31908230031379 MAHARASHTRA
32708230035797 RAJASTHAN
32908230021278 TAMIL NADU
32908230021432 TAMIL NADU
32908230021455 TAMIL NADU
32908230021577 TAMIL NADU
32908230021588 TAMIL NADU
32908230021607 TAMIL NADU
32908230022075 TAMIL NADU
32908230022430 TAMIL NADU
33208230010806 WEST BENGAL
33708230029332 TELANGANA
33708230029661 TELANGANA
33708230030482 TELANGANA