देहरादून : कहते हैं के पूत कपूत हो सकता है, माता कुमाता नहीं हो सकती। लेकिन एक मां ने इस कहावत के विपरीत व्यवहार किया। कैंसर से पीडित बच्चे को हरिद्वार लाई और आरोप है कि उसे पानी में डूबोकर मार डाला। हरिद्वार कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पूछताछ में पता चला कि बच्चे को ब्लड कैंसर था और डॉक्टर उसके बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे। तभी पूजा पाठ करने वाली परिचित महिला ने उन्हें बताया कि गंगा स्नान करने से बालक की बीमारी ठीक हो सकती है। इसी उम्मीद में परिवार दिल्ली से टैक्सी कर उसे हरिद्वार लेकर पहुंचा। यहां गंगा स्नान करने के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि परिवार को हरिद्वार लेकर पहुंचे टैक्सी ड्राइवर ने भी यह जानकारी दी है कि उसे बालक को गंगा स्नान कराने की बात कहकर यहां लाया गया था। शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि शुरुआती पड़ताल में हत्या की बात सामने नहीं आई है।
जबकि, बच्चे की मौत होने पर हर की पैड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बच्चे की मां बदहवास हो गई। भीड़ ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की। ऐसा आरोप है कि तंत्र-मंत्र के लिए महिला ने हरिद्वार लाकर मासूम की हत्या की है।