देहरादून : देहरादून के प्रेमनगर और एफआरआइ के आसपास विस्फोट की आवाजों से लोग दहशत में आ गए। लोगों ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। फलस्वरूप पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर आम जन से अपील की कि वे भयभीत न हों।
पुलिस कंट्रोल रूम को अलग-अलग नम्बरों से एफआरआई तथा प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई देने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना को वेरीफाई करने के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई पर उक्त स्थानों पर किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून स्वयं क्षेत्र में रवाना हुए।
जोरदार धमाका सुने जाने की सूचनाएं लगातार प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सूचना की जानकारी की गई तो यह धमाके की आवाज़ हवा मे होने की पुष्टि लोगों द्वारा की गयी। विभिन्न एजेंसी से संपर्क किया गया और प्रारंभिक जानकारी मे ऐसा पता चला कि वायु सेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना है । सामरिक महत्व के कारण ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। इसलिए स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें तथा भयभीत न हो। किसी को भी कोई समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम में जानकारी दे सकते है