देहरादून: ऊर्जा निगम के आइएसबीटी के पास स्थित माजरा 132 केवी के बिजली घर परिसर में रात करीब सवा नौ बजे अचानक आग लग गई। जिससे सब स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गई।
एहतियात बरतते हुए विद्युत आपूर्ति रोक दी गई और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इससे करीब आधा घंटा शहर के एक बड़े हिस्से की बिजली गुल रही। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
रविवार रात को माजरा सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट के कारण आसपास की झाड़ियां और घास ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग विकराल होने लगी। जिस पर बिजली घर के कर्मचारियों ने रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और साथ ही आला अधिकारियों को सूचना दी।
एहतियातन बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड का सहयोग लिया गया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान आइएसबीटी के आसपास के बड़े क्षेत्र के साथ ही निरंजनपुर, देहरखास, भंडारी बाग, विद्या विहार, कारगी, बंजारावाला का बड़ा क्षेत्र, हरिद्वार बाईपास, ब्राह्मणवाला आदि क्षेत्रों में बत्ती गुल रही।
एसडीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि स्पार्किंग के कारण घास ने आग पकड़ ली। विद्युत उपकरण को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरक्षा के लिए बिजली काटी गई। रात को 10 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से सुचारू कर दी गई थी।