देहरादूनः डोईवाला में एक पर्दे की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की पास का एक शूज स्टोर पर चपेट में आ गया। आग लगने से दुकान का सामान जलकर राख हो गया है।
नगर के देहरादून रोड पर गुरुवार तड़के एक दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्नि शमन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए पहुंच गई।फायर ब्रिगेड के वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दुकान की ऊपरी मंजिल में आग बुझाने दी गई। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।