देहरादून : देहरादून के राजपुर रोड स्थित मयूर आटो के प्रांगण में बजाज आटो के पल्सर N-160 और N-250 का अपग्रेड माडल लांच किए गए। इसी वर्ष अपग्रेड किए गए इस मााडल की विशेषता यह है कि इसमें एकीकृत क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही एक नया डिजिटल इंस्टूमेंट डैश है।
बजाज आटो के सर्किल हेड दारा सिंह गांधी ने बताया कि नए क्लस्टर में गियर पोजिशन इंडीकेटर, मोबाइल नोटिफिकेंशन अलर्ट, तात्कालिक ईंधन अर्थव्यवस्था, खाली होने की दूरी आदि जानकारी उपलब्ध है। अन्य विशेषताओं में TRACTION CONTROL जैसे से सुरक्षा से जुडे फीचर हैं जो बाइक को रोेड पर स्थिरता प्रदान करते हैं। इसके अलावा आधुनिक तकनीक से सुसज्जित नेविगेशन सिस्टम बाइक और खास बनाता है। इस मौके पर मयूर आटो के प्रबंध निदेशक संदीप अग्रवाल और रीजनल मैनेजर सिमरवीर सिंह भी उपस्थित थे।