कोटद्वार : पौडी जिले में कोटद्वार के पास एक मैक्स वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। मलबे में दबकर एक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने मलबे से शव को निकाल लिया।
घटना 29 जून की है जब एक मैक्स वाहन भूस्खलन से आये मलबे की चपेट में आने से उसमें दब गया। उक्त वाहन में 08-09 लोग सवार थे, जो मलबा गिरता देख तूरन्त वहाँ से निकल गए, परन्तु एक व्यक्ति वाहन में ही रह गया।
उक्त घटना की सूचना मिलने पर SDRF टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया परन्तु अंधेरा होने व लगातार पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।
आज पुनः एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते मलबे में दबे वाहन तक पहुँच बनाई। भूस्खलन होने के कारण लगातार ऊपर से पत्थर गिर रहे थे जिस कारण रेस्क्यू कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था। उक्त वाहन में एक व्यक्ति मौजूद था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को वाहन से बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का नाम : असलम पुत्र छज्जू निवासी: शाहपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश