रुद्रप्रयाग : पहाडों में मौसम का असर चार धाम यात्रा पर नजर आने लगा हैै। देर रात्रि में हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डोलिया देवी (फाटा) के पास भारी बोल्डर, पत्थर व मलबा आने के कारण बाधित हो गया है।
फिलहाल इस स्थान से वाहनों को दोनों तरफ से सुरक्षित दूरी पर खड़ा करवाकर मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं। चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चौकी फाटा का पुलिस बल मौके पर मौजूद है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं। मौसम के साफ रहने की दशा में दिन तक मार्ग के यातायात हेतु खुलने की सम्भावना है।