डोईवाला (देहरादून) : हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र गौहरीमाफी रायवाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें करीब 200 रोगियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में परामर्श प्राप्त किया।
स्वामी राम हिमालयन विश्ववविद्यालय (एसआरएचयू) में संस्थापित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से गौहरीमाफी रायवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ.शेखर कुशवाहा, बाल रोग विभाग से डॉ.मनदीप, नेत्र रोग विभाग से डॉ.स्नेही, जनरल सर्जरी से डॉ.तेजस्वी, स्त्री रोग विभाग से डॉ.वंदना राजपूत, त्वचा रोग विभाग से डॉ.अनुज, ईएनटी से डॉ.अंतरा पंत व डेंटल सर्जरी से डॉ.निधि ने स्वास्थ्य शिविर में आए करीब 200 रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। शिविर में आए रोगियों का पंजीकरण सहित शुगर, बीपी, हिमाग्लोबिन सहित विभिन्न जांचें निशुल्क की गई।
शिविर की खासियत रही कि फैमिली एडोपशन प्रोग्राम के तहत एमबीबीएस छात्र-छात्राएं भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर में लेकर आए।
शिविर के संचालन में डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ.अभय श्रीवास्तव, डॉ.नेहा शर्मा, डॉ.चिराग जोशी, डॉ.अवनी गुप्ता, डॉ. वैभव राणा ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।