देहरादून : ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार के एक कंटेनर से टकराने के बाद हुई 06 युवक युवतियों की मौत का गम और गुस्सा अभी थमा भी नहीं था कि दून के ही आशारोड़ी क्षेत्र में एक और भीषण हादसा हो गया। आशारोड़ी में जहां पर आरटीओ, जीएसटी, वन विभाग समेत अन्य विभागों का जांच स्थल है, उस भाग पर एक बेकाबू कंटेनर ने एक-एक कर कई वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में आगे चल रहा एक पिकअप वाहन खड्ड में पलट गया, जबकि अन्य उसकी चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में पिकअप चालक सुखदेव की मौत होने की सूचना है, जबकि बगल में बैठा उनका बेटा सुधांशु घायल बताया जा रहा है। वहीं, जांच स्थल पर बैरियर किनारे ड्यूटी कर रहे राज्य कर विभाग (स्टेट जीएसटी) के कर्मचारी नवीन महर और एक पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल गए।
घटनाक्रम के मुताबिक आशारोड़ी चेकपोस्ट (विभिन्न प्रवर्तन इकाइयों का जांच स्थल) पर बुधवार करीब आधी रात्रि के समय एक कंटेनर पहले सड़क किनारे बंधे बैरयर को जोरदार टक्कर मारता है और फिर सड़क किनारे पार्क होने की कोशिश कर रहे चल रहे एक पिकअप को टक्कर मार देता है। कंटेनर की टक्कर से बैरियर का डंडा छिटककर किनारे पर ड्यूटी कर रहे राज्य कर विभाग के कर्मचारी नवीन महर की जांघ पर जा लगता है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कर्मचारी की जांघ टूट गई है, जबकि पास खड़ा पीआरडी जवान भी घायल हो गया।
दूसरी तरफ खड्ड में गिरे पिकअप के चालक की मौत की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त राज्य कर विभाग के अधिकारी भीतर कार्यालय में भोजन कर रहे थे। उस दौरान चेकिंग के लिए बैरियर डाउन नहीं किया गया था। सवाल यह उठता है कि जिस स्थल से 500 मीटर पहले कंटेनर डाटकाली के पास पुलिस का चेकपोस्ट आसानी से पार कर लेता है, वह राज्य कर और अन्य विभागों के जांच स्थल से इतनी हड़बड़ी और तेज रफ्तार में क्यों निकलने की फिराक में था।
देर सबेर इस घटना से भी पर्दा उठ जाएगा, लेकिन राजधानी दून में रात के समय ऐसी बेकाबू रफ्तार बड़े सवाल खड़े करती है। सवाल यह भी है कि जब आशारोड़ी चेकपोस्ट पूर्ववर्ती व्यवस्था का हिस्सा है तो किन लोगों के वाहन इन्हें बेधड़क पार करने में अपनी शान समझ रहे हैं। यह घटना सहारनपुर की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहनों और उसमें लदे सामान को लेकर भी कई तरह के इशारे करती है।