रुद्रप्रयाग : रविवार सुुुबह करीब साढे पांच बजे केदारनाथ से गुुुुुप्तकाशी लौट रहा हेलीकाप्टर खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया। हादसे में इसमें सवार पायलेट और एक दो वर्षीय शिशु समेत सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एसडीआरएफ के अनुसार सभी शव तलाश लिए गए हैं। मरने वालों में पति पत्नी और उनका दो वर्षीय शिशु भी शामिल है।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार लोग:
1. कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर
2. विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
3. विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
4. तृष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश
5. राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी गुजरात
6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
7. काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र
रुद्रप्रयाग : रविवार सुुुबह करीब साढे पांच बजे केदारनाथ से गुुुुुप्तकाशी लौट रहा हेलीकाप्टर खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया। हादसे में इसमें सवार पायलेट और एक दो वर्षीय शिशु समेत सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एसडीआरएफ के अनुसार सभी शव तलाश लिए गए हैं। मरने वालों में पति पत्नी और उनका दो वर्षीय शिशु भी शामिल है।दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार लोग: