Tehri Garhwal road accident : Max Vehicle Accident in Tehri Garhwal: Driver Dies on Pahalgam-Kaproli Road
Tehri Garhwal road accident : टिहरी, 3 अगस्त 2025 : टिहरी जिले के पहलगांव-कमांद-कपरोली मोटर मार्ग पर एक मैक्स के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हादसा आज शाम साढे चार बजे हुआ।हुआ। 62 वर्षीय चालक मंगल सिह कपरोली गांव का ही रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर शव को खाई से निकाला।