देहरादून : गरीब भी पढाई का सपना पूरा कर सकें , इसके लिए देहरादून जिला प्रशासन ने पहल की है। इसके तहत उपयोग में न आने वाली किताबों को जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए दान किया जा सकता है ।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि जिला प्रशासन, देहरादून ने एक पहल की शुरुआत की है, जिसमें सक्षम लोग अपनी अनुपयोगी किताबों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करने में सहयोग कर सकते है। उन्होंने आम जन से अनुरोध किया है कि अपनी अनुपयोगी किताबो को दान कर इस मुहिम में योगदान दें।
उन्होनें बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसें, दून लाइब्रेरी (लैंसडौन चैक), एमडीडीए ऑफिस (ट्रांसपोर्ट नगर), देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस (कौलागढ़ रोड, राजेंद्र नगर), वात्सल्य डे केयर सेंटर, तिलु रौतेली भवन (सर्वे चैक) आप दिए गए पते पर अपनी अनुपयोगी किताब को पहुंचा सकते हैं। अभी तक दूनवासियों द्वारा 250 से अधिक पुस्तकें प्राप्त हो चुकी है। प्राप्त की गई किताबों को जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।