हरिद्वार : एसटीएफ ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में हुए चौहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफतार कर लिया है। आरोपी को हिमाचल प्रदेश के मंडी में पकडा गया। दो साल से फरार इस आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि थाना लक्सर क्षेत्र में 06 मई 2021 को खेड़ी खुर्द लक्सर में हुए चौहरे हत्याकांड में शामिल अभियुक्त याद हुसैन पुत्र ताहिर निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर , हिमाचल प्रदेश के मंडी में छिपा है। सूचना पर एसटीएफ की टीम मंडी पहुंची और आरोपी याद हुसैन को दबोच लिया।
अपराधिक इतिहास:-
दिनांक 06 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगों की हत्या कर दी गयी थी, जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा अपराध संख्या 422/21 धारा 302,147,148,149, 307,504,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। अभियक्त याद हुसैन घटना के बाद ही लगातार फरारी काट रहा था और अलग अलग जगह रह रहा था ।