ट्रैफिक प्लान कस्बा रुद्रप्रयागः-
• माल वाहक ट्रक सुबह 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कस्बा रुद्रप्रयाग में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें।
• यातायात के निर्बाध संचालन के दृष्टिगत कस्बा रुद्रप्रयाग को पूर्ण नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, अतः जन-समुदाय से अपील है कि वे अपना वाहन उचित पार्किंग (नया बस अड्डा/गुलाबराय/नगर पालिका पार्किंग) में ही खडा करें। कस्बा रुद्रप्रयाग में नो पार्किंग में वाहन पाये जाने पर वाहन को क्रैन की मदद से हटाया जायेगा साथ नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
• बद्रीनाथ-कर्णप्रयाग की तरफ से आने वाले प्रत्येक यात्री वाहन बेलनी पुल से होकर अपने गन्तव्य को जायेगें। (बस व बड़े वाहन मुख्य बाजार से होकर गुजरेंगे)
• पोखरी रोड़ की तरफ से आने वाले चौपहिया वाहनों को सुरंग की तरफ से उनके गन्तव्य को भेजा जायेगा।
• अगस्त्यमुनि-तिलवाड़ा की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन बाईपास होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।
• आवश्यक सेवा वाहन (दूध/पैट्रोल/मेडिसिन आदि) को समय प्रातः 09 बजे तक व दिन में 2 बजे से 04 बजे के मध्य छूट दी जायेगी।
नोटः- आपतकालीन सेवा वाहनों को उक्त प्लान से छूट रहेगी।
उपरोक्त यातायात प्लान कल दिनांक 24.04.2023 से पूर्ण रूप से लागू किया जा रहा है।