चम्पावत : विधायक के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत वासियों को 50.54 करोड़ की 42 विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान जनता से संवाद करते हुए सीएम धामी ने कहा कि चम्पावत व प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आदर्श चम्पावत की राह आदर्श उत्तराखंड की तरफ जाएगी। मुख्यमंत्री ने चम्पावत के विकास के लिए 12 घोषणाएं की।
इससे पहले जनपद भ्रमण पर पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का हैलीपैड चंपावत में जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भण्डारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। इसके पश्चात धामी ने सर्वप्रथम न्याय के देवता श्री गोल्ज्यू महाराज के दर्शन कर जनपद व पूरे प्रदेश की सुख शांति व समृधि की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंच में उड़ीसा के बालासोर में हुई ह्रदयविदारक भीषण रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद विकास हेतु कुल 42 योजनाओं लागत 50 करोड़ 54 लाख 50 हजार (5054.50) की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जनपद चम्पावत विधानसभा हेतु कुल 3 विकास योजनाओं लागत 9 करोड़ 82 लाख 89 हजार का लोकार्पण व कुल 28 विकास योजनाओं लागत 23 करोड़ 45 लाख 29 हजार (2345.29) का शिलान्यास किया। इसके साथ ही लोहाघाट विधानसभा हेतु 01 विकास योजना (लागत 45 लाख) का लोकार्पण व 10 विकास योजनाओं (लागत 1681.32) का शिलान्यास किया।
जिसमे उन्होंने राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के अंतर्गत भगीना भंडारी से तोली मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण (लागत 198.29), सिप्टी-सीमाड़ मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य (लागत 302.75), जिला चिकित्सालय चंपावत के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य (लागत 481.85) का लोकार्पण किया।
वही लोहाघाट की 1 विकास योजना विकासखण्ड पाटी में टाईप -1 के तीन आवासीय भवन का निर्माण कार्य(लागत 45 लाख) का लोकार्पण किया। विकास खण्ड पाटी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जौलाडी के सिम्टी से तोली तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण (152.72), विकास खण्ड लोहाघाट के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डूगरी फर्त्याल के कर्णकरायत टाक से बुरचौड़ा होते हुए बुगाफर्त्याल एवं थुवामेहरा तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण (305.21),सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बाराकोट जनपद चम्पावत में | PM- ABHIM के अन्तर्गत ब्लाक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य (लागत 50 लाख), नाबार्ड मद में विकासखण्ड बाराकोट स्थित ग्राम बोतडी की बाढ़ सुरक्षा योजना (लागत 99.96), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोहाघाट में छात्रावास का निर्माण (केन्द्र पोषित / राज्य योजना)(लागत 558.72), मल्ला बापरू ट्यूबवैल पम्पिंग (रेट्रो) पे0यो०(99.96), चमरौली (रेट्रो) लिफ्ट सोलर पे०यो०(65.35), गागर (रेट्रो) पे०यो०(123.74),भुम्वाड़ी कलस्टर में सौलर लिफ्ट सिंचाई योजना(95.82) का शिलान्यास किया गया। ततपश्चात मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण कर सभी स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों, अग्रणी व प्रगतिशील किसानों, स्वयं सहायता समूह आदि का उत्साहवर्धन करते सराहना की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में कृषि, कृषि उत्पादों,नवाचारों, उद्यमों को बढ़वा दिया जा रहा है। विभिन्न योजनाएं संचालित कर सीधा लाभ लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।
विधानसभा चम्पावत के विधायक के रूप में मुख्यमंत्री जी का उपलब्धि से भरा 1 वर्ष पूर्ण होने पर मन्त्रों उच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। धामी द्वारा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, देहरादून द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका व आदर्श चम्पावत की ओर बढ़ते कदम कलेंडर तथा जनपद चम्पावत की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि चंपावत की देवतुल्य जनता ने मुझे जिस प्रकार एक पुत्र और एक भाई के समान स्नेह दिया है, उसके लिए मैं आप सभी का हमेशा ऋणी रहूंगा।
चम्पावत के प्रत्येक गांव में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संचार जैसी मूलभूत सुविधायें पहुंचे इसके लिए भौगोलिक आधार पर विभिन्न योजनाएं तैयार कर उन्हें धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद में लोगों की आजीविका बढाये जाने हेतु दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि, बागवानी, सुगन्धित पौधों और फूलों की खेती, स्थानीय मसालों की खेती,मार्केटिंग और होम स्टे निर्माण आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है। टेली मेडिसिन, टेली एजुकेशन, टेली कम्युनिकेशन पर तकनीकी सहायता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु विशिष्ट कार्ययोजनायें तैयार की जा रही हैं। चम्पावत को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जनपद बनाये जाने के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा का चम्पावत में कैंपस भी बनाया जा रहा है। जिले के सभी विद्यालय भवनों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण सहित उनमें आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। चंपावत जिला नदियों, वनों, धार्मिक व प्राकृतिक स्थलों से आच्छादित है, हमारी सरकार यहाँ की इन्हीं विशिष्ट संभावनाओं को सजाने और सवारने का कार्य कर रही है। यहां स्थित माँ पूर्णागिरी धाम में लाखों दर्शनार्थी और धार्मिक पर्यटक आते हैं। उनकी सुखद यात्रा के लिये भी एक विशिष्ट कार्ययोजना बनायी जा रही हैं। नए उत्तराखण्ड के संकल्प में “साहसिक-पर्यटन” राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा,प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, जिला सह प्रभारी गणेश भंडारी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूरन मेहरा, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, पालिकाध्यक्ष चम्पावत विजय वर्मा, लोहाघाट गोविंद वर्मा, टनकपुर विपिन कुमार वर्मा, बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप चंद्र पाठक, सुभाष बगौली, शंकर पांडेय, सतीष पांडेय,ब्लाक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, पाटी सुमनलता, लोहाघाट नेहा ढेक, बाराकोट विनीता फर्त्याल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार,गोविंद सामंत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडे, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शिवराज सिंह कठायत, श्याम पांडे, हयात सिंह माहरा, गौरव लडवाल,सुनील पुनेठा सहित प्रशासन से जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी, एसपी देवेंद्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ आरएस रावत, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री केदार बृजवाल, समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,अधिकारी व जिले की सम्मानित जनता आदि मौजूद रहे।