नैनीताल : अल्चोना गांव में नदी में फंसे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ ने सकुशल बचा लिया।
घटना गुरुवार की है। ग्राम अल्चोना का रहने वाला एक व्यक्ति नदी के पास अपने खेत में काम कर रहा था। अचानक नदी में पानी बढ गया। व्यक्ति ने शोर मचाया तो गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस व NDRF टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रोप की सहायता से उफनाई नदी से उसे सुरक्षित पार कराया।
व्यक्ति का विवरण:-
किशोरी लाल पुत्र श्याम लाल निवासी पांडेछोड़ ग्रामसभा अल्चोना, थाना भीमताल, जनपद नैनीताल, उम्र 48 वर्ष।