नैनीताल : नैनीताल कालाढूंगी रोड पर एक कार के खाई में गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कल आधी रात की है। गोरखपुर उत्तर प्रदेश से एक परिवार नैनीताल घूमने आया था। रविवार आधी रात को ये लोग एक कार से जा रहे थे कि एकाएक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एचडीआरएफ और पुलिस की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। इनमें से दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घायलों का विवरण :-
1)आकाश ,आयु 22 वर्ष पुत्र अरविंद श्रीवास्तव निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
2) प्रेमचन्द श्रीवास्तव, पुत्र दशरथराज श्रीवास्तव, आयु 52 वर्ष निवासी उपरोक्त
3) अरुणा श्रीवास्तव, पत्नी प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 50 वर्ष, निवासी उपरोक्त
4) शालू श्रीवास्तव, पत्नी राहुल श्रीवास्तव, आयु 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त
5) मिष्टी पुत्री राहुल श्रीवास्तव, आयु ढाई वर्ष, निवासी उपरोक्त
मृतकों के विवरण :-
1) राहुल श्रीवास्तव, पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 27 वर्ष, निवासी सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, उत्तरप्रदेश
2) राजीव श्रीवास्तव, पुत्र प्रेमचन्द श्रीवास्तव, आयु 25 वर्ष, निवासी उपरोक्त