रुद्रप्रयाग : आफत की बारिश अब जिंदगी पर भी भारी पडने लगी है। केदारनाथ धाम के प्रमुख पडाव गौरीकुंड में जबरदस्त भूस्खलन की सूचना है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग लापता हैं।
घटना कल आधी रात की है। गौरीकुंड में पहाड से भरभराकर मलबा गिरा और दो दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। उस वक्त दुकानों के पास कई लोग सो रहे थे। हादसे में 13 लोगों के लापता होने की सूचना है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लापता लोेगों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड में कई जगह बारिश का दौर जारी है। दून में कल शाम से रुक रुक कर बारिश हो रही है।