टिहरी : टिहरी जिले में गुलदार गांव में घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया। बच्चे की उम्र करीब तीन साल की थी। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार उसे घर से कुछ दूरी पर छज्ञेड गया।
ुघटना कल रात करीब साढे नौ बजे के आसपास की है। टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र में भरपूरिया गांव में यह हादसा हुआ। इसी गांव के सूरज सिंह का पुत्र अर्नव घर के आंगन में खेल रहा था और परिजन कामकाज में व्यस्त थे। इस बीच गुलदार अर्नव को उठाकर ले गया और कुछ दूरी पर उसे छोड भी दिया। घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने बच्चे काेे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंंजरा लगाने की मांग की है।