लक्सर:रक्षा बंधन पर पति पत्नी को मायके नहीं ले गया तो रूठी पत्नी रेल पटरी पर जाकर बैठ गया। पुलिस कडी मशक्कत के बाद महिला को समझा बुुझाकर परिजनों के साथ भेजा।
घटना हरिद्वार जिले के लक्सर की है। एक महिला रेलवे पटरी पर बैठी थी। कुछ लोग उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे। रोते हुए महिला कह रही थी कि भाई को राखी बांधनेे उसे मायके जाना है। इस बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। महिला को पटरी पर बैठा देख पुलिस भी सकते में आ गई।पुलिस ने समझाने बुझाने के बाद महिला को रेल की पटरी से उठा दिया। पुलिस महिला को थाने लेकर आई। पूछताछ में महिला ने बताया कि वो रक्षा बंधन पर अपने मायके ज्वालापुर जाना चाहती है, लेकिन पति उसे नहीं ले जा रहा। इसलिए वो गुस्से में आकर रेल की पटरी पर बैठ गई।